अगरतला, 2 सितंबर : अगरतला के कमलासागर विधानसभा क्षेत्र के कोनाबन एसসি कॉलोनी इलाके में सोमवार देर रात एक युवक को बाइक चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। घटना को लेकर पूरे इलाके में भारी तनाव और चांचलता फैल गई।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सोमवार रात को कोनाबन एसসি कॉलोनी निवासी निपुल दे के घर के बाहर खड़ी बाइक के आसपास एक संदिग्ध युवक को बार-बार घूमते देखा गया। युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर स्थानीय लोगों ने चुपचाप नजर रखना शुरू किया।
कुछ देर बाद युवक ने बाइक का लॉक तोड़ने की कोशिश की, तभी पहले से सतर्क ग्रामीणों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान समीर दास (25) के रूप में हुई है।
चोरी की कोशिश नाकाम होने और युवक के पकड़े जाने की खबर फैलते ही इलाके में भीड़ जमा हो गई और माहौल उत्तेजित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है कि युवक अकेला था या किसी गिरोह का हिस्सा है।
इस घटना से एक बार फिर साफ हो गया कि स्थानीय लोगों की सजगता से किसी बड़ी वारदात को टाला जा सकता है। इलाके के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए बाइक चोरी को नाकाम कर दिया और आरोपी को पुलिस के हवाले किया।
