अगरतला, 2 सितंबर : मथा विधानसभा क्षेत्र के विधायक फिलिप कुमार रियांग ने विधायक आवास कांड को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए एनसीसी थाने में चार व्यक्तियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
विधायक का आरोप है कि शांतिरबाजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद रियांग के आमंत्रण पर उक्त चारों व्यक्ति उनके सरकारी आवास में पहुंचे थे। पत्रकारों से बात करते हुए विधायक फिलिप रियांग ने बताया कि बीती रात वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ निजी विषयों पर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान प्रतीक देबरमा समेत चार व्यक्ति उनके आवास में जबरन घुस आए और पारिवारिक वार्ता में हस्तक्षेप करने लगे।
फिलिप रियांग ने बताया कि उन्होंने कई बार उन लोगों से शांति बनाए रखने और आवास छोड़ने का अनुरोध किया, लेकिन वे और अधिक आक्रामक हो गए। आरोप है कि चारों ने उन्हें अश्लील भाषा में गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी तक दी।
स्थिति को गंभीर होता देख विधायक फिलिप रियांग तत्काल पास ही स्थित विधायक विश्वजीत कालाइ के सरकारी क्वार्टर में भागकर शरण लिए। उन्होंने रात वहीं गुजारी।
आज उन्होंने प्रतीक देबरमा समेत अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ एनसीसी थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। वहीं, विधायक ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
