अगरतला, 31 जुलाई: सांसद बिप्लब कुमार देब ने अपनी माँ के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
इस अवसर पर, सांसद बिप्लब कुमार देब ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज का दिन मेरे लिए बहुत ही गौरवपूर्ण और यादगार क्षण था। अपनी आदरणीय माँ के साथ, मुझे विश्वविख्यात और यशस्वी नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”
उन्होंने आगे लिखा, “प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी सोच और देश के प्रति उनका समर्पण हमें हर बार बहुत प्रेरित करता है। प्रधानमंत्री जी से मिलकर मुझे आत्मविश्वास और मानसिक शक्ति का अनुभव होता है। मैं प्रधानमंत्री जी के इस आत्मीय पारिवारिक विचार के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”
