राष्‍ट्रीय केडेट कोर आज अपना 77वां स्‍थापना दिवस मना रहा है

राष्‍ट्रीय केडेट कोर आज अपना 77वां स्‍थापना दिवस मना रहा है। इसकी स्‍थापना युवाओं में चरित्र निर्माण, भाईचारा, सेवा के आदर्शों और नेतृत्‍व के गुणों का विकास करने के उद्देश्‍य से की गई थी। एनसीसी केडेटों को देश की सशस्‍त्र सेनाओं से सहयोग के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाता है।