सीरिया में रूस के सैन्‍य ठिकानों को लेकर वार्ता कर रहे हैं मॉस्‍को और दमिश्‍क

मॉस्‍को और दमिश्‍क सीरिया में रूस के सैन्‍य ठिकानों को लेकर वार्ता कर रहे हैं। रूस के उपविदेशमंत्री सर्गेई वर्शिनिन ने कहा कि दोनों देश इस अरब राष्‍ट्र में रूस के सैन्‍य ठिकानों की मौजूदगी को लेकर सम्‍पर्क में रहते हैं। उन्‍होंने कहा कि रूस का सीरिया के लोगों के साथ दीर्घकालिक मित्रवत संबंध है। उपविदेशमंत्री ने कहा कि वे समस्‍या का समाधान तलाशने के लिए सम्‍पर्क बनाए रखते हैं।

ये सम्‍पर्क रूस और सीरिया तथा क्षेत्रीय स्थिरता के लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं। रूस के पूर्व उपविदेशमंत्री मिखाईल बोग्‍दानोव ने कहा कि विदेश मंत्रालय रूस के सैन्‍य ठिकानों से संबंधित मुद्दों पर सीरिया के साथ सम्‍पर्क बनाए रखता है। उन्‍होंने कहा कि वे एक सहमती बनने की आशा कर रहे हैं।