श्रीलंका की प्रधानमंत्री और कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त ने कल श्रीलंका में अनुराधापुरा में 90 आवासों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री अमरसूर्या ने वंचित समुदायों के उत्थान के लिए भारत की सहायता के प्रति आभार व्यक्त किया। उच्चायुक्त श्री संतोष झा ने बताया कि भारत सरकार श्रीलंका में रेलवे सहित अन्य परियोजनाओँ के लिए भी सहायता दे रही है।
ये आवास भारत की सहायता से श्री शोभित नाहिमिगामा परियोजना के तहत बनाए गए हैं। भारत ने 115 आवासों के निर्माण के लिए 45 करोड़ श्रीलंकाई रूपए की सहायता दी है।
