प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मराठा सैन्‍य स्‍थलों को यूनेस्‍को विश्‍व धरोहर की सूची में शामिल किए जाने की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मराठा सैन्‍य स्‍थलों को यूनेस्‍को विश्‍व धरोहर की सूची में शामिल किए जाने की सराहना की है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि प्रत्‍येक भारतीय को इस सम्‍मान पर गर्व है। उन्‍होंने कहा कि मराठा सैन्‍य स्‍थलों में 12 शानदार किले शामिल हैं जिनमें से 11 महाराष्‍ट्र में और एक तमिलनाडु में हैं। श्री मोदी ने कहा कि मराठा शासक सुशासन, सैन्‍य शाक्ति, सांस्‍कृतिक गौरव और समाज कल्‍याण कार्यों के लिए जाने जाते हैं।