श्रीलंका में विपक्ष के नेता साजित प्रेमदासा ने अमरीकी शुल्क में कमी न करवा पाने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि इससे अरबों का निर्यात राजस्व खतरे में पड गया है।
अमरीका ने श्रीलंका में बने सामान पर पहली अगस्त से 30 प्रतिशत शुल्क लगाने का निर्णय किया है जो पहले के प्रस्तावित 44 प्रतिशत से कम है। शुल्क की दरों में कटौती के बावजूद श्रीलंका के मुख्य निर्यात क्षेत्रों पर काफी असर पड सकता है।
