कश्मीर घाटी में अमरनाथ यात्रा के लिए आज सुबह 7 हजार 208 तीर्थयात्रियों का पांचवा जत्था जम्मू में भगवती नगर यात्री-निवास आधार-शिविर से रवाना हुआ। इनमें 5 हजार 258 पुरुष, 1 हजार 587 महिलाएं, 30 बच्चे, 277 साधु और 56 साध्वियां शामिल हैं। ये सभी तीर्थयात्री आज पहलगाम आधार शिविर पहुंचेंगे और वहां से पवित्र गुफा के लिए यात्रा शुरू करेंगे।
2025-07-06
