अगरतला, 26 जून: उनकोटी जिला अस्पताल का ‘जन औषधि केंद्र’ लंबे समय से बंद पड़ा है। हालांकि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस केंद्र को शुरू करने की पहल की गई थी, लेकिन आज तक इस पर अमल नहीं हो सका है।
27 मार्च को टेंडर मिलने के बाद व्यवसायी नुरुल अमीन खादिम को केंद्र शुरू करने का आदेश दिया गया था और इसे 27 जून तक खुल जाना था। लेकिन 27 जून को महज एक दिन बाकी होने के बावजूद आज तक केंद्र शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में आरोप लग रहे हैं कि लाभार्थी ने अभी तक जरूरी दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं। अस्पताल के सामने ही उनकी एक फार्मेसी भी है, जिस पर स्थानीय लोगों ने भी संदेह जताया है कि वह जानबूझकर व्यापारिक हितों के लिए देरी कर रहे हैं।
उनकोटी जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रोहन पाल ने कहा कि अगर 27 जून तक केंद्र शुरू नहीं हुआ तो 28 जून को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा और डीएचएस के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी। अब हमें 28 जून का इंतजार है, जब पता चलेगा कि अधिकारी गरीबों के लिए कुछ कर रहे हैं या नहीं।
