प्रधानमंत्री मोदी ने श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के ऐतिहासिक संवाद के शताब्दी समारोह में भाग लिया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देश के दो महान आध्यात्मिक और नैतिक गुरु श्री नारायण गुरु तथा महात्मा गांधी के बीच हुए ऐतिहासिक संवाद के शताब्दी समारोह में भाग ले रहे हैं। यह संवाद 12 मार्च, 1925 को महात्मा गांधी की यात्रा के दौरान शिवगिरी मठ में हुआ था। यह बातचीत वैकोम सत्याग्रह, धर्मांतरण, अहिंसा, अस्पृश्यता उन्मूलन, मोक्ष प्राप्ति और दलितों के उत्थान जैसे विषयों पर केंद्रित थी। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन, सांसद अदूर प्रकाश और शिवगिरी मठ के संत भाग भी उपस्थित हैं।

    यह शताब्‍दी समारोह आध्यात्मिक गुरुओं और अन्य लोगों को दूरदर्शी संवाद पर चिंतन तथा स्मरण करने के लिए एक मंच पर लेकर आया है, जो भारत के सामाजिक और नैतिक ताने-बाने को आकार देता है। यह कार्यक्रम श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के सामाजिक न्याय, एकता तथा आध्यात्मिक सद्भाव के साझा दृष्टिकोण के प्रति श्रद्धांजलि है।