अगरतला, 21 जून: 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज पूरे देश के साथ-साथ राज्य में भी उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह आधिकारिक तौर पर हपनिया अंतर्राष्ट्रीय मेला परिसर में आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री प्रो. (डॉ.) माणिक साहा ने किया।
हपनिया अंतर्राष्ट्रीय मेला परिसर में आयोजित योग महोत्सव में मुख्यमंत्री ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय परंपरा में निहित है। लोगों को तनाव से मुक्ति पाने के लिए योग करना बहुत जरूरी है। इससे हमारा शरीर और मन स्वस्थ रहता है।
इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि रोजाना योगाभ्यास से शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती हासिल करना संभव है। इसके लाभकारी प्रभावों को समझते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से इस प्राचीन योग पद्धति की सराहना वर्तमान में भारत की सीमाओं से परे विश्व पटल पर भी हो रही है।
