उदयपुर, राजनगर की घटना में फिर भाजपा नेता गिरफ्तार, विरोध में थाने का घेराव

अगरतला, 11 जून: ईद के दिन उदयपुर राजनगर में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने बागमा मंडल के नेता अजीत पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर उदयपुर में फिर बवाल मच गया है। भाजपा नेता की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आरके पुर थाने का घेराव किया।

ईद के मौके पर 7 जून को क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्वों ने ईद के मौके पर उदयपुर राजनगर क्षेत्र में कई मुस्लिम समुदाय के घरों पर हमला किया, एक ऑटो चालक के साथ मारपीट की और कुर्बानी के लिए लाए गए मवेशी को जमीन में गड्ढा करके दफना दिया। इन सबके चलते पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच राजनगर की राजनेहर बीबी राधा ने किशोर पुर थाने में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि राजनगर के नानी पोद्दार के बेटे अजीत पोद्दार, नारू दास के बेटे नयन दास और बाबुल चक्रवर्ती समेत कई अन्य लोगों ने राजनेहर बीबी पर हमला किया और घर में तोड़फोड़ की। उसके घर आए ऑटो रिक्शा चालक ने बिलाल मिया की पिटाई कर दी। बाद में उसने राधा किशोरपुर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बुधवार दोपहर बाद अजीत पोद्दार को गिरफ्तार कर थाने ले आई। विरोध में कई युवकों ने थाने का घेराव कर उसे छोड़ने की मांग की। पुलिस ने आरोपी अजीत पोद्दार को पहले ही कोर्ट भेज दिया है। इस बीच, घटना की खबर मिलते ही गोमती जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक बिजय देबबर्मा और उपजिला पुलिस अधिकारी निर्माण दास समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल थाने पहुंच गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।