दिग्गज भारतीय क्रिकेटर महेन्‍द्र सिंह धोनी को आईसीसी के प्रतिष्ठित हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर महेन्‍द्र सिंह धोनी को अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद्-आईसीसी के प्रतिष्ठित हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। आईसीसी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और कुशल विकेटकीपर महेन्‍द्र सिंह धोनी इस वर्ष यह सम्मान पाने वाले सात क्रिकेटरों में शामिल हैं। कठिन परिस्थितियों में असाधारण नेतृत्‍व क्षमता और सटीक कौशल के लिए धोनी को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। धोनी ने अपने अंतर्राष्‍ट्रीय करियर में पांच सौ 38 मैच में 17 हजार दो सौ 66 रन बनाए हैं और आठ सौ 29 स्‍टंप आउट किए हैं, साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में धोनी का सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 183 रन है। धोनी की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट – 2007 में ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्‍व कप, 2011 में वन डे विश्‍व कप और 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जीती है।

धोनी ने कहा कि आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है। महेंद्र सिंह धोनी ने 2020 में अतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास लिया था।