अगरतला, 9 जून: स्कूल से लौटते समय कार की चपेट में आने से शिक्षक की मौत हो गई। इस घटना से ताकारजाला थाना अंतर्गत गोलाघाटी बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
घटना के विवरण के अनुसार, मध्य घनियामारा एसबी स्कूल से सटे क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक कार्तिक दास की गोलाघाटी बाजार से सटे काली मंदिर के पास ताकारजाला-जम्पुइजाला मार्ग पर रबर से लदी बोलेरो कार की चपेट में आने से मौत हो गई। पता चला है कि वे स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही रबर से लदी बोलेरो कार ने ताकारजाला के रास्ते में नियंत्रण खो दिया और उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए। रबर से लदी बोलेरो कार की चपेट में आने से शिक्षक कार्तिक दास लहूलुहान हालत में स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़े। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, उससे पहले ही हत्यारा वाहन मौके से फरार हो गया। खबर मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़े शिक्षक कार्तिक दास को बाहर निकाला और विशालगढ़ उपजिला अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक शिक्षक का शव फिलहाल विशालगढ़ उपजिला अस्पताल के मुर्दाघर में है। इस बीच, शिक्षक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन विशालगढ़ उपजिला अस्पताल पहुंचे।
