राज्यसभा चुनावः असम से बीरेंद्र प्रसाद बैश्य और कणाद पुरकायस्थ ने किया नामांकन दाखिल

गुवाहाटी, 9 जून: आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए असम से असम गण परिषद (AGP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र प्रसाद बैश्य तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कणाद पुरकायस्थ ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। दोनों ने असम विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अपना पर्चा जमा किया।

AGP ने एक बार फिर बीरेंद्र प्रसाद बैश्य को अपना उम्मीदवार बनाया है। बैश्य वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं और उनका कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है। वहीं, भाजपा ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री और असम भाजपा के सह-संस्थापक कबिंद्र पुरकायस्थ के पुत्र कणाद पुरकायस्थ को उम्मीदवार घोषित किया है।

असम से वर्तमान में राज्यसभा के दो सदस्य—मिशन रंजन दास (BJP) और बीरेंद्र प्रसाद बैश्य (AGP)—का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने राज्यसभा की आठ सीटों के लिए द्वैवार्षिक चुनाव की घोषणा की है, जिनमें छह सीटें तमिलनाडु और दो सीटें असम से हैं। मतदान 19 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और उसी दिन मतगणना भी की जाएगी।

राज्यसभा की छह सीटों के लिए तमिलनाडु में भी तैयारियां तेज़ हैं। यहां जिन सदस्यों का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है, उनमें अंबुमणि रामदॉस (PMK), एम. शानमुगम (DMK), एन. चंद्रशेखरन (AIADMK), एम. मोहम्मद अब्दुल्ला (DMK), पी. विल्सन (DMK), और वैको (MDMK) शामिल हैं।

इस बीच, मक्कल नीधि मय्यम (MNM) प्रमुख कमल हासन ने तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की उपस्थिति में यह प्रक्रिया पूरी की। हालांकि, भाजपा नेता एच. राजा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कमल हासन ने कभी जिनके खिलाफ राजनीति की शुरुआत की थी, अब उन्हीं के साथ मिलकर सत्ता की राजनीति कर रहे हैं।

तमिलनाडु विधानसभा में 234 सदस्यों में से 158 विधायकों के समर्थन के साथ, डीएमके के नेतृत्व वाले ‘इंडिया’ गठबंधन के चार सीटों पर जीत दर्ज करने की प्रबल संभावना है। प्रत्येक उम्मीदवार को निर्वाचित होने के लिए कम से कम 34 मतों की आवश्यकता होती है।