त्रिपुरा में AGMC और GBP अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में राज्य सरकार को आवश्यक सहयोग देगा AIIMS : निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास

अगरतला, 9 जून: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) एम. श्रीनिवास ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि त्रिपुरा में AGMC (अगरतला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज) और GBP (गोविंद बल्लभ पंत) अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी ढांचे को बेहतर करने में AIIMS राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग देगा।

उन्होंने बताया कि त्रिपुरा सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से AIIMS से तकनीकी सलाह और सहयोग मांगा है। इस क्रम में एक चिकित्सक प्रतिनिधिमंडल के साथ डॉ. श्रीनिवास 7 जून को त्रिपुरा पहुंचे थे और राज्य के मुख्यमंत्री प्रोफेसर (डॉ.) माणिक साहा से विस्तृत बैठक की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. श्रीनिवास ने बताया कि मुख्यमंत्री के अनुरोध पर वे राज्य दौरे पर आए हैं। उन्होंने कहा कि, “त्रिपुरा सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रतिबद्धता और भविष्य की योजनाएं हमारे सामने प्रस्तुत की गईं। खासकर AGMC और GBP अस्पतालों में अधोसंरचना विकास, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन और सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं को लेकर गंभीर चर्चा हुई।”

उन्होंने बताया कि दौरे के दौरान AIIMS टीम ने AGMC, GBP, IGM और TMC अस्पतालों का निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों के साथ-साथ डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं मरीजों से संवाद भी किया। इस निरीक्षण के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट दिल्ली में प्रस्तुत की जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्य योजना बनाई जाएगी। डॉ. श्रीनिवास ने यह भी बताया कि राज्य के डॉक्टरों, नर्सों और लैब टेक्नीशियनों को अधिक दक्ष बनाने के लिए AIIMS के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे।

AIIMS प्रतिनिधिमंडल के सदस्य डॉ. रमेश अग्रवाल ने कहा कि त्रिपुरा की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए यह दौरा किया गया है। उन्होंने कहा कि, “राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में यह स्पष्ट हुआ कि त्रिपुरा की स्वास्थ्य व्यवस्था में कई सकारात्मक पहलू हैं। खासकर यहां की शिशु मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से कम है, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं एक चिकित्सक हैं, जो स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि AIIMS भविष्य में त्रिपुरा की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु आवश्यक तकनीकी और मानवीय संसाधनों से सहयोग करेगा।

प्रेस वार्ता में AIIMS प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य डॉ. लक्ष्मीतेज उंडावाल्ली, डॉ. अरुणा कुमारी, राज्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ. तपन मजूमदार, GBP अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. शंकर चक्रवर्ती, और AGMC के प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) अनुप साहा भी उपस्थित थे।