भारत-मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास नोमैडिक एलीफेंट मंगोलिया की राजधानी उलानबतार में शुरू हुआ

भारत-मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास-नोमैडिक एलीफेंट का 17वां संस्करण कल मंगोलिया की राजधानी उलानबतार स्थित विशेष सैन्‍य प्रशिक्षण केंद्र पर शुरू हुआ। यह 13 जून तक चलेगा। इस अभ्यास में कई तरह की गतिविधियां शामिल होंगी। यह अभ्‍यास भारत और मंगोलिया के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग को दर्शाता हैं।

सैन्‍य अभ्‍यास के उद्घाटन समारोह में मंगोलिया में भारत के राजदूत अतुल मल्हारी गोत्सर्वे और मंगोलिया के मेजर जनरल लखगवासुरेन गनसेलम सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने अभ्‍यास में भाग ले रहे सैनिकों को शुभकामनाए दीं और विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि यह अभ्यास दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा देगा।