विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद को उनके सफल कार्यकाल के लिये शुभकामनाएं दीं

विदेशमंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने टेलीफोन पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से बातचीत की। उन्‍होंने दोनों देशों के बीच संबंधों को सशक्‍त बनाने पर चर्चा की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में डॉक्‍टर जयशंकर ने कनाडा के विदेश मंत्री को उनके सफल कार्यकाल के लिये शुभकामनाएं दीं।

इस बीच कनाडा की मंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट में द्विपक्षीय संबंधों को सशक्‍त बनाने, आर्थिक सहयोग को प्रगाढ करने और साझा वरीयताओं को आगे बढाने पर रचनात्‍मक चर्चा करने के लिए डॉक्‍टर जयशंकर के प्रति आभार प्रकट किया। प्रधानमंत्री मार्क कार्नी द्वारा इस महीने की शुरूआत में मंत्रिमण्‍डल में फेरबदल की घोषणा के बाद अनीता आनंद को कनाडा की विदेशमंत्री नियुक्‍त किया गया है। यह फेरबदल लिबरल पार्टी द्वारा संसदीय चुनावों में जीत हासिल करने के लगभग दो सप्ताह बाद किया गया था।