इस शैक्षणिक वर्ष तक 15 विदेशी विश्वविद्यालय भारत में अपने परिसर स्थापित करेंगे।

केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा है कि इस शैक्षणिक वर्ष में लगभग 15 विदेशी विश्‍वविद्यालय भारत में अपने कैम्‍पस स्‍थापित करने के लिए आएंगे। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने विदेशी विश्‍वविद्यालयों को इस मामले में अनुमति प्रदान कर दी है। श्री प्रधान ने आज नई दिल्‍ली में ब्रिटेन के लिवरपूल विश्‍वविद्यालय के आशय पत्र सुपुर्दगी समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने इस साझेदारी को एक प्रतीकात्मक संकेत और वैश्विक उच्च शिक्षा में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में भारत के उभरने की पुष्टि बताया। संवाददाताओं से बातचीत में श्री प्रधान ने कहा कि लिवरपूल विश्‍वविद्यालय का संचालन अगले वर्ष से आरंभ होगा। उन्‍होंने बताया कि ऑस्‍ट्रेलिया के दो विश्‍वविद्यालयों ने गुजरात में अपने शैक्षणिक सत्रों की शुरूआत की है।