अगरतला, 22 मई: सबरूम से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में एक गर्भवती महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। खबर मिलते ही धर्मनगर जीआरपीएस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मां और नवजात को धर्मनगर रेलवे स्टेशन पर बचा लिया।
इसके बाद मामले की सूचना धर्मनगर रेलवे अस्पताल को दी गई। अस्पताल से डॉक्टर और नर्स स्टेशन पर आए और मां और बच्चे का निरीक्षण किया तथा बताया कि दोनों स्वस्थ हैं। बाद में जब धर्मनगर जिला अस्पताल को सूचना दी गई तो एंबुलेंस पहुंची और मां व बच्चे को रेलवे स्टेशन से जिला अस्पताल ले गई। फिलहाल उनका धर्मनगर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना के बारे में एक साक्षात्कार में पीआरपीएस कार्यालय प्रभारी उत्तम कुमार कलोई ने बताया कि उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए मां और बच्चे को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की और फिलहाल दोनों स्वस्थ हैं। रांची में उनका घर है जहां मां का नाम कटकी नागासिया और पिता का नाम कटका नागासिया है।
