प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अमृत भारत स्‍टेशन योजना के अंतर्गत 103 रेलवे स्‍टेशनों के पुनर्विकास कार्य का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अमृत भारत स्‍टेशन योजना के अंतर्गत कल 18 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के 103 रेलवे स्‍टेशनों के पुनर्विकास कार्य का उद्घाटन करेंगे। केन्‍द्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी स्थित माहे रेलवे स्‍टेशन को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत माहे स्‍टेशन में यात्रियों के लिए सुविधाओं का विस्‍तार किया गया है। इसके अंतर्गत नए वेटिंग रूम बनाए गए हैं और प्‍लेटफॉर्म तथा टॉयलेट ब्‍लॉक को भी और अधिक बेहतर बनाया जाएगा। स्‍टेशन में आवाजाही के लिए अधिक सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाएंगी। गाडियों की पार्किंग के लिए पर्याप्‍त जगह उपलब्‍ध होगी।