दक्षिण कोरिया और अमरीका इस सप्ताह वाशिंगटन में टैरिफ पर तकनीकी उपायों पर दूसरे दौर की वार्ता करेंगे

दक्षिण कोरिया और अमरीका, शुल्‍क के मुद्दे पर तकनीकी उपायों के दूसरे दौर की वार्ता इस सप्‍ताह वॉशिंगटन में करेंगे। अधिकारियों ने बताया है कि दोनों पक्ष जुलाई की शुरूआत में ही इस संबंध में समझौता को पूरा करने पर काम कर रहे हैं।

दक्षिण कोरिया की सरकार का शिष्‍टमंडल, वार्ता में हिस्‍सा लेने के लिए जल्‍द ही वाशिंग्‍टन जा सकता है। दक्षिण कोरिया के व्‍यापार, उद्योग और ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार शिष्‍टमंडल के कल रवाना होने की संभावना है। दोनों देश व्‍यापार असंतुलन, गैर-शुल्‍क उपाय तथा आर्थिक सुरक्षा सहित छह प्रमुख क्षेत्रों के बारे में चर्चा कर सकते हैं।

पिछले महीने अमरीका ने उन सभी सहभागी देशों पर जवाबी शुल्‍क लगाना शुरू कर दिया था जो उसकी वस्‍तुओं पर कर लगाते हैं। दक्षिण कोरिया पर 25 प्रतिशत शुल्‍क लगाया गया। हालांकि कुछ समय में इसे रोक दिया गया और इसके बाद द्विपक्षीय वार्ताओं का दौर शुरू किया गया।