खाद्य प्रसंस्‍करण के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि खाद्य प्रसंस्‍करण के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्‍होंने कहा कि बिहार में खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र से जुडे लोग विकसित भारत में योगदान दे सकते हैं।

श्री पासवान ने पटना में ज्ञान भवन में एक सम्‍मेलन के दौरान यह बात कही। श्री पासवान ने कहा कि युवाओं के लिए इस क्षेत्र में बहुत अवसर हैं। वे क्षेत्र से जुडकर नौकरी ढूंढने वालों की जगह नौकरी देने वाले बन सकते हैं तथा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के सपने को साकार कर सकते हैं।