अमरिकी राष्ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्प ने देश में दवाओं की कीमतों में 30 से 80% तक कटौती करने का निर्णय लिया

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने देश में दवाओं के दाम को 30 से 80 प्रतिशत तक कम करके नागरिकों को राहत देने की बात कही है। राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में आज इस संबंध में आदेश पर हस्‍ताक्षर करने का वादा किया। उन्होंने अन्य देशों के लोगों की तुलना में दवाओं के लिए काफी अधिक कीमत चुकाने में अमेरिकी उपभोक्ताओं की वर्षों की हताशा की भी चर्चा की। नई नीति के अंतर्गत अमरीका में बेची जाने वाली दवाओं की कीमत अन्य देशों द्वारा उसी दवा के लिए चुकाई जाने वाली न्यूनतम कीमत के बराबर होने की उम्‍मीद है। इसके लिए सर्वाधिक वरियता प्राप्‍त राष्‍ट्र नीति लाई जाएगी।