केन्‍द्रीय मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने में युवाओं की महत्‍वपूर्ण भूमिका होगी

केन्‍द्रीय युवा मामले और खेल राज्‍य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने कहा है कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने में युवाओं की महत्‍वपूर्ण भूमिका होगी। श्रीमती खडसे ने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका मंत्रालय युवाओं को राष्‍ट्र निर्माण के लक्ष्‍य से जोड़ने के लिए माय भारत वालंटियर कार्यक्रम, पदयात्रा, युवा कनेक्‍ट और माय भारत पोर्टल जैसे कई कार्यक्रमों को बढ़ावा दे रहा है।

श्रीमती खडसे ने कहा कि युवा देश में मौजूदा तनाव और सुरक्षा खतरों को कम करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्‍होंने युवाओं से विकसित राष्‍ट्र के निर्माण के लिए आगे आने की अपील की।