यूक्रेन के राष्ट्रपति व्‍लोदोमीर जेलेंस्‍की ने रूस के इस संकेत का स्‍वागत किया है कि वह युद्ध समाप्‍त करने पर विचार कर सकता है

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्‍लोदोमीर जेलेंस्‍की ने रूस के इस संकेत का स्‍वागत किया है कि वह युद्ध समाप्‍त करने पर विचार कर सकता है। उन्‍होंने इसे एक सकारात्‍मक संकेत बताया है। श्री जेलेंस्‍की ने इसे पूर्ण, टिकाऊ और विश्‍वसनीय संघर्ष विराम के संकेत को शांति की दिशा में पहला कदम बताया है।

उन्‍होंने कहा कि इस संघर्ष विराम में सभी क्षेत्रों जमीन, समुद्र और आकाश को शामिल किया जाना चाहिए। यह संघर्ष विराम कम से कम तीस दिनों के लिए होना चाहिए।

    इससे पहले रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने कहा था कि रूस, यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत करने के लिए तैयार है। ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और पोलैंड के यूरोपीय नेताओं की कीव की यात्रा के बाद यह घटनाक्रम हुआ है। इन देशों ने पूर्ण और बिना शर्त  संघर्ष विराम का आह्वान किया है।

    रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा था कि यह वार्ता तुर्किए की राजधानी इस्‍तांबुल में होनी चाहिए, जहां दोनों देश नये संघर्ष विराम पर सहमत हो सके।

उन्‍होंने कहा कि वे व्‍यापक चर्चा करने के लिए तुर्किए के राष्‍ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोआन से बातचीत करेंगे।