केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो- सीबीआई ने साइबर ठगी के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन चक्र-पांच के अंतर्गत 8 राज्यों में 42 स्थानों पर तलाशी ली है। ये तलाशी असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में की गई। इस कार्रवाई के तहत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत टेलीकॉम ऑपरेटरों के कई विक्रय एजेंटों के ठिकानों पर तलाशी ली गई। ये एजेंट कथित तौर पर साइबर अपराधियों और टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं के अज्ञात अधिकारियों के साथ मिलकर सिम कार्ड जारी कर रहे थे। इन सिम कार्डों का इस्तेमाल डिजिटल अरेस्ट तथा प्रतिरूपण और विज्ञापन, निवेश तथा यूपीआई धोखाधड़ी जैसी अवैध गतिविधियों में किया जाता है। छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, केवाईसी दस्तावेजों की प्रतियां और अपराध की आय से अर्जित चल संपत्ति जब्त की गई।
2025-05-11
