गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो-एनसीबी की अमृतसर जोनल यूनिट ने चार राज्यों में चार महीने की लंबी कार्रवाई के बाद नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ किया है।
इस कार्रवाई में पांच सौ 47 करोड़ रूपए की कीमत की नशीली दवाईयां जब्त की गई और 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया ।
श्री शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में एनसीबी को बधाई देते हुए कहा कि भारत नशीली दवाईयों की तस्करी पर बडी तेजी से नकेल कस रहा है। उन्होंने इसे भारत को नशामुक्त बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक बडा कदम बताया।
