नये आर्थिक अवसर सृजित करेगा वेव्‍स: सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा है कि वर्ल्‍ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट सम्‍मेलन-वेव्‍स नये आर्थिक अवसर सृजित करेगा। मुंबई में आज जि‍ओ वर्ल्‍ड कन्‍वेंशन सेंटर में पहले वेव्‍ज सम्‍मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री वैष्‍णव ने कहा कि यह सम्‍मेलन रचनाकारों को वैश्विक मंच प्रदान करेगा और नई प्रौद्योगिकी के बारे में जानने का अवसर देगा। उन्‍होंने कहा कि यह रचनाकारों को विश्‍वभर के क्रेताओं और निवेशकों से जोडेगा। श्री वैष्‍णव ने कहा कि चार सौ करोड रूपये की लागत से मुंबई में भारतीय रचनात्‍मक प्रौद्योगिकी संस्‍थान स्‍थापित किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि वेव्‍ज़ और भारतीय रचनात्‍मक प्रौद्योगिकी संस्‍थान, वैश्विक रचनात्‍मक तंत्र में मुख्‍य केंद्र के रूप में मुंबई की भूमिका को और मजबूत करेगा।