भाजपा ने पहलगाम आतंकी हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करने पर कांग्रेस की आलोचना की है। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने नई दिल्ली में मीडिया से कहा कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को पहले यह बताना चाहिए कि आतंकी हमले पर कांग्रेस का सामूहिक संकल्प क्या है।
उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक के दौरान कांग्रेस कहती है कि वो सरकार के साथ है और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जबकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेस नेताओं ने तो पाकिस्तान के बजाय भारत पर ही दोष मढ़ने की कोशिश की है।
भाजपा के एक अन्य प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस पर पाकिस्तान से आदेश लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान में बैठे आतंकवाद के आकाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुंहतोड़ जवाब देगा।
