जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक ने किया नीट परीक्षा केंद्र का दौरा

अगरतला, 29 अप्रैल: रविवार 4 मई को देश के बाकी हिस्सों के साथ राज्य में भी नीट परीक्षा आयोजित होने जा रही है। इस अवसर पर पश्चिम त्रिपुरा के जिला मजिस्ट्रेट और पश्चिम त्रिपुरा जिला पुलिस अधीक्षक ने आज पश्चिम त्रिपुरा जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।

जिलाधिकारी डा. एस.पी. सिंह ने आज पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि … विशाल कुमार ने बताया कि राज्य में 4 मई को होने वाली नीट परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार परीक्षा केवल सरकारी स्कूलों में ही आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज का निरीक्षण परीक्षा के दौरान सुरक्षा समेत सभी स्थितियों की जांच के लिए था। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे त्रिपुरा में 11 परीक्षा केंद्र हैं। इनमें से पश्चिम त्रिपुरा जिले में 10 और धलाई जिले में 1 परीक्षा केंद्र है।