दक्षिण ईरान में हुए भीषण विस्‍फोट में मरने वालों की संख्‍या 40 हुई

दक्षिण ईरान के बंदर-अब्‍बास शहर के निकट बंदरगाह में हुए भीषण विस्‍फोट में मरने वालों की संख्‍या चालीस हो गई है। शनिवार को हुए विस्‍फोट और इसके बाद लगी आग में एक हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं।

घटना के सही कारण का अभी पता नहीं चला है। ईरान सरकार के प्रवक्‍ता फातिमे मोहजेरानी ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि ईरान में आज एक दिन के शोक की घोषणा की गई है।

ईरान के राष्‍ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कल बंदरगाह का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। वे कुछ घायलों से भी मिले। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में बंदरगाह के एक हिस्‍से में रखे कंटेनरों के निकट आग फैलने की शुरूआत हुई और इसके नब्‍बे सेकेंड के बाद भीषण विस्‍फेाट हुआ। घटना के बावजूद बंदरगाह से सामान्‍य कामकाज शुरू हो गया है।