न्‍यायाधीश बी.आर. गवई ने नई दिल्‍ली में डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केन्‍द्र में आयोजित प्रथम अंबेडकर स्‍मारक व्‍याख्‍यान में भाग लिया

सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश बी.आर. गवई ने कहा है कि भारतीय संविधान समय की कसौटी पर हमेशा खरा उतरा है और इसने देश को सुदृढ़, स्‍थिर और एकजुट रखा है। न्‍यायमूर्ति गवई कल नई दिल्‍ली में डॉ. आम्‍बेडकर अंतर्राष्‍ट्रीय केन्‍द्र द्वारा आयोजित प्रथम आम्‍बेडकर स्‍मारक व्‍याख्‍यान दे रहे थे। उन्‍होंने कहा कि पिछले वर्षों के दौरान देश ने अनेक बाहरी दबाव और आंतरिक अस्थिरता का सामना किया है, लेकिन इसके बावजूद यह एकजुट और सुदृढ़ रहा है। बदलावों को समायोजित करने के लिए संविधान में समय-समय पर संशोधन होता रहा है।