चीन के राष्‍ट्रपति शी-जिनपिंग आज से मलेशिया के दौरे पर रहेंगे

चीन के राष्‍ट्रपति शी-जिनपिंग आज से बृहस्‍पतिवार तक मलेशिया के दौरे पर रहेंगे। यह यात्रा मलेशिया के सुल्‍तान इब्राहिम के निमंत्रण पर हो रही है। राष्‍ट्रपति शी-जिनपिंग मलेशिया के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर बातचीत करेंगे। परस्‍पर हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा। मलेशिया के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि मलेशिया आसियान देशों और चीन के साथ बातचीत, परस्‍पर विश्‍वास और नई पहल के जरिये व्‍यापक रणनीतिक भागीदारी मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है, इससे आसियान देशों और चीन को महत्‍वपूर्ण लाभ होगा।