ईरान और अमरीका के बीच परमाणु कार्यक्रम पर दूसरे दौर की वार्ता शनिवार को रोम में होने की संभावना

ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमरीका के साथ उसकी बातचीत का दूसरा दौर शनिवार को रोम में होने की संभावना है। इटली के विदेश मंत्री अंतोनियो ताजानी ने घोषणा की कि दोनों पक्षों और ओमान के आग्रह के बाद इटली बातचीत की मेजबानी पर तैयार हुआ है। ओमान इस बातचीत में मध्‍यस्‍थ की भूमिका निभा रहा है। श्री ताजानी ने जापान की यात्रा के दौरान यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि इटली की सरकार परमाणु मुद्दे के समाधान और शांति को बढ़ावा देने के लिए किसी भी प्रयास में सहयोग के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, अभी ईरान या अमरीका ने वार्ता स्‍थल की पुष्टि नहीं की है। अमरीका और ईरान के बीच बातचीत का पहला दौर 12 अप्रैल को ओमान में हुआ था। दोनों देशों ने बातचीत को सकारात्‍मक और रचनात्‍मक बताया। इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री अब्‍बास अराग्‍शी इस सप्‍ताह अमरीका के साथ परमाणु वार्ता पर आवश्यक परामर्श के लिए रूस का दौरा करेंगे। ईरान के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि श्री अराग्‍शी मॉस्‍को में रूस के विदेश मंत्री सरगई लावरोफ से मिलेंगे।