अमरीका अगले दो महीने में औषधि उत्पादों पर शुल्‍क में वृद्धि करेगा

अमरीका अगले दो महीने में औषधि उत्पादों पर शुल्‍क में वृद्धि करेगा। इनमें चीन से आयात किए जाने वाले उत्पाद खासतौर से शामिल होंगे। अमरीका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने एक बातचीत में कहा कि अमरीका अपनी दवा और सेमीकंडक्टर जैसी बुनियादी ज़रूरतों के लिए चीन पर निर्भर नहीं रह सकता और इनका उत्‍पादन अमरीका में ही होना चाहिए। पारंपरिक रूप से, अमरीका सस्ती जेनेरिक दवाओं के लिए चीन और भारत जैसे देशों पर निर्भर रहा है और अब तक यह क्षेत्र व्यापक शुल्‍क दर से बाहर रहा है।