दक्षिणी फिजी में आज सुबह 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए

फिजी द्वीपों के दक्षिण में आज तड़के 6.3 रिक्टर पैमाने की तीव्रता के भूंकप के झटके महसूस किए गए। राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्‍द्र के अनुसार भूकंप का केन्‍द्र दस किलोमीटर जमीन की गहराई में था। अभी तक सूनामी की कोई चेतावनी जारी नही की गई है। ब्‍यौरे की प्रतीक्षा है।