दुनिया में कारोबार युद्ध की बढ़ती आशंकाओं के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली की गई। प्रमुख सूचकांक लगभग तीन प्रतिशत घाटे के साथ बंद हुए। पिछले वर्ष चार जून के बाद एक दिवसीय कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सबसे बड़े गिरावट के शिकार हुए। अमरीका द्वारा जवाबी शुल्क की घोषणा के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि अन्य समकक्ष बाजारों की तुलना में भारतीय शेयर बाजार में अपेक्षकृत कम गिरावट हुई।
बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज कारोबार के अंत में दो हजार दो सौ 27 अंक घटकर 73 हजार 1 सौ 38 पर बंद हुआ। उधर नेशलन स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सात सौ 43 अंक लुढ़क कर 22 हजार एक सौ 62 दर्ज हुआ।
विस्तारित बाजार की ओर चले तो छोटी और मझौली कंपनियों के शेयरों की बिकवाली भी तेज रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स तीन दशमलव चार प्रतिशत से अधिेक घाटे में रहा। स्मॉल कैप इंडेक्स चार दशमलव एक प्रतिशत से अधिक घाटे में रहा।