केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान का दौरा करेंगे। इस अवसर पर वे कोटपूतली-बहादोर जिले में स्थित पावटा में कई धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
श्री शाह बावड़ी में योगी बाबा बालनाथ की तपोस्थली पर आयोजित 108 कुंडीय रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ की पूर्णाहुति में भी भाग लेंगे। इसके बाद वे सनातन धर्म सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सांसद राव राजेंद्र समेत कई विधायक भी शामिल होंगे।