प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीलंका दौरे के अंतिम दिन आज अनुराधापुरा पहुंचे। प्रधानमंत्री ने जया श्री महा बोधि मंदिर में दर्शन किए और पास ही स्थित पवित्र बौद्धि वृक्ष के पास बौद्ध भिक्षुओं द्वारा किए गए विशेष अनुष्ठान में भाग लिया। प्रधानमंत्री ने आगंतुक पुस्तिका में हस्ताक्षर भी किए।
श्री मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ अनुराधापुरा में माहो-ओमानथाई रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसका निर्माण भारत के सहयोग से किया गया है। दोनों नेता माहो-अनुराधापुरा में रेल सिग्नल प्रणाली परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे।