मौसम विभाग ने पश्चिमोत्‍तर भारत में तापमान बढ़ने और दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्‍सों में बारिश का अनुमान जताया

मौसम विभाग ने अगले सात दिन के दौरान सौराष्‍ट्र और कच्‍छ क्षेत्र में लू चलने जैसे हालात बने रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। इस दौरान पश्चिमोत्‍तर भारत में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने के आसार हैं। 

अगले चार दिन के दौरान भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्‍सों में आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। इस बीच तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, केरल और त‍टीय कर्नाटक के उत्‍तरी भागों में आज तेज वर्षा होने की संभावना है। ओडिशा, महाराष्‍ट्र, पश्चिम बंगाल और झारखंड में अगले दो-तीन दिन के दौरान गरज के साथ हल्‍की से तेज वर्षा होने और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं।