अमरीका में न्यूजर्सी से डेमोक्रेट सांसद कोरी बुकर ने सीनेट में 25 घंटे से अधिक समय तक भाषण देकर इतिहास रच दिया है। श्री कोरी ने सोमवार को शाम 7 बजे से बोलना शुरु किया और मंगलवार रात आठ बजे तक लगातार बोलते रहे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से अमरीकी लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है।