भारतीय वायुसेना आज से ग्रीस में शुरू हो रहे बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास में हिस्सा ले रही है। 12 दिन का यह अभ्यास 11 अप्रैल तक चलेगा। भारतीय वायुसेना के दल में सुखोई-30, आईएल-78 और सी-17 विमान शामिल हैं। इस अभ्यास से भारतीय वायुसेना की इसकी ऑपरेशन की क्षमता मजबूत होगी और अभ्यास में शामिल देशों के बीच आपसी तालमेल बेहतर होगा।
2025-03-31