आज महाराष्‍ट्र और छत्‍तीसगढ़ जाएंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज महाराष्‍ट्र और छत्‍तीसगढ़ जाएंगे। श्री मोदी सुबह महाराष्‍ट्र के नागपुर पहुचेंगे। वे, स्‍मृति मंदिर में दर्शन करेंगे और राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के संस्‍थापकों डॉ. केशव हेडगेवार और माधवराव गोलवलकर को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे। श्री गोलवलकर को गुरु जी के नाम से भी जाना जाता है। उसके बाद प्रधानमंत्री दीक्षा भूमि जाएंगे और डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धाजंलि देंगे।

प्रधानमंत्री नागपुर में लगभग दस बजे माघव नेत्रालय प्रीमियर सेंटर की आधाशिला रखेंगे। वे जनसभा को भी सम्‍बोधित करेंगे। श्री मोदी नागपुर में ही सोलर डिफेंस एयरो स्‍पेस लिमिटेड में ड्रोन के लिए लॉय‍टरिंग म्‍युनिशन टेस्टिंग रेंज और रनवे सुविधा का उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद, प्रधानमंत्री लगभग साढे़ तीन बजे छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर जाएंगे। श्री मोदी 33 हजार 700 करोड़ रुपये से अधिक की कईं विकास परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। उनका जनसभा को भी सम्‍बोधित करने का भी कार्यक्रम है।

कई बिजली परियोजनों से छत्‍तीसगढ़ में ग्रिड मजबूत होगी और बिजली की उपलब्‍धता बढे़गी। विशेष रूप से छत्‍तीसगढ़ के जनजातीय और औद्योगिक क्षेत्रों में संपर्क सुविधा बढने के लिए कई रेल और सड़क परियोजनाओं पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा।

शिक्षा के बुनियादी ढांचे को अत्‍यधिक प्रोत्‍साहन देने के लिए प्रधानमंत्री छत्‍तीसगढ़ के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्‍कूल समर्पित करेंगे। सबके लिए घर का सपना साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत राज्‍य के तीन लाख लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *