भारतीय मूल के वैज्ञानिक जय भट्टाचार्य बने एन.आई.एच. के निदेशक, अमरीका की सीनेट ने की पुष्टि

अमरीका की सीनेट ने नेशनल इंस्ट्टियूट ऑफ हेल्‍थ-एन.आई.एच. के निदेशक के तौर पर भारतीय मूल के वैज्ञानिक जय भट्टाचार्य की नियुक्ति की पुष्टि कर दी है। सीनेट की सरकारी वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को 47 की तुलना में 53 वोटों से उनकी नियुक्ति की पुष्टि की गई। अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने पिछले वर्ष नवम्‍बर में श्री भट्टाचार्य को एन.आई.एच. का 18वां निदेशक मनोनीत किया था। श्री भट्टाचार्य नेशनल ब्‍यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च के रिसर्च एसोसिएट हैं। वे स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हेल्‍थ पॉलिसी के प्रोफेसर भी हैं। इकोनॉमिक स्‍टेटिक्‍स, लीगल, पब्लिक हेल्‍थ और हेल्‍थ पॉलिसी जैसी मासिक पत्रिकाओं में इनके आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। उन्‍होंने स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्‍स में एम डी और पी एचडी कर रखी है।