केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने तपेदिक यानि टीबी के दस हजार आइसोलेट्स की जीनोम सीक्वेंसिंग पूरी होने की घोषणा की है। डॉ. सिंह ने कल सोमवार को नई दिल्ली में संवाददताओं से बातचीत में इसकी जानकारी दी। इस राष्ट्रव्यापी पहल का उद्देश्य जीनोमिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके दवा प्रतिरोधी टीबी से निपटना है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य वर्ष 2025 में देश को टीबी मुक्त बनाना है।
2025-03-25