कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने 28 अप्रैल को समय पूर्व चुनाव कराने को कहा

कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अचानक देश में 28 अप्रैल को चुनाव कराने की घोषणा की  है। उन्होंने कहा कि लिबरल पार्टी की वर्तमान सरकार से अधिक मजबूत जनादेश वाली सरकार सुनिश्चित करने के लिए समय पूर्व चुनाव की घोषणा की गयी है।

पड़ोसी देश अमरीका से व्‍यापार युद्ध और  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा को अमरीका में 51वें राज्‍य के रूप में मिलाने के खतरे को देखते हुए यह महत्‍वपूर्ण फैसला किया गया है। कनाडा ने अमरीका का 51वां राज्‍य बनने से स्‍पष्‍ट तौर पर इनकार कर दिया है।

कार्नी ने कहा कि उन्‍होंने गर्वनर जनरल से संसद भंग करने और 28 अप्रैल को चुनाव कराने का अनुरोध किया है और यह अनुरोध स्‍वीकार कर लिया गया है।

जस्टिन ट्रूडो को अपनी पार्टी के भीतर और विपक्ष के बढ़ते दबाव के कारण पद छोड़ना पडा था जिसके बाद श्री कार्नी कनाडा के नए प्रधानमंत्री बने। इस नए मंत्रिमंडल ने 14 मार्च को शपथ ली थी।

लिबरल पार्टी एक दशक से सत्ता में रही है लेकिन जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व में लोकप्रियता खोती   चली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *