अगरतला, 18 मार्च: केंद्रीय बजट में श्रमिकों के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई है। इसके विरोध में भारतीय मजदूर संघ ने देशभर के जिलाधिकारियों के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री को एक प्रतिनिधिमंडल भेजा है। इसके तहत आज भारतीय मजदूर संघ राज्य कमेटी के नेताओं ने शहर में विरोध मार्च निकाला और जिला मजिस्ट्रेट को मांग पत्र सौंपा।
संघ के एक नेता ने आज कहा कि केन्द्रीय बजट में मजदूरों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। इसके विरोध में भारतीय मजदूर संघ ने आज देशभर के जिलाधिकारियों के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री को छह सूत्री मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल भेजा। इसके तहत भारतीय मजदूर संघ राज्य कमेटी के निर्देशानुसार पश्चिम जिला कमेटी की पहल पर राज्य के सभी जिलों के समन्वय से प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश को मांग पत्र सौंपा है।
मांगों में बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश पर 100 प्रतिशत प्रतिबंध तथा सरकारी संपत्ति की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाना शामिल है।