गाजा-पट्टी में इजरायली हवाई-हमला, महिलाओं और बच्चों सहित 200 से अधिक फिलिस्तीनियों की गई जान

गजा पट्टी पर इस्राइल के ताजा हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित 200 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गये। गजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ये हमला इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष विराम वार्ता के जनवरी में विफल होने के बाद अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला है।

    इस्राइली सुरक्षाबलों और इस्राइली सुरक्षा एजेंसी ने हमलों की पुष्टि की है। उन्‍होंने बताया कि इस हमले में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हमले से गजा पट्टी में बड़े पैमाने पर विध्‍वंस हुआ है। पहले से ही मानवीय संकट से जूझ रहे इस इलाके में स्थितियां और बिगड़ गई हैं।

    इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू ने कहा है कि युद्धविराम समझौते पर कोई सहमति नहीं बन पाने की वजह से उन्‍होंने इन हमलों का आदेश दिया है। दूसरी और हमास ने नेतन्‍याहू की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्‍होंने युद्धविराम समझौते का उल्‍लंघन करके बंधकों की जान को खतरे में डाल दिया है।

    इस्राइल के रक्षा मंत्री इस्रेल काट्ज ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने इस्राइली बंधकों को रिहा नहीं किया तो उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।